Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे

पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

– पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इंदौर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में विजया दशमी के पर्व पर गुरुवार, दो अक्टूबर को दोपहर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम डीआरपी लाइन में आयोजित किया गया है। इसी परिसर में चेट बोर्ड संबंधी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई है।

पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह तथा राजेश कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को डीआरपी लाइन पहुंचकर आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को गरिमा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शस्त्रों की पूजा करेंगे। साथ ही वे शस्त्रागार का अवलोकन करेंगे। यहीं पर वे वाहनों और अश्वों की पूजा भी करेंगे। इसी परिसर में आयोजित चेट बोर्ड कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top