CRIME

नगर निगम की गाड़ी रोकने पर दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

Fir

शिमला, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिमला नगर निगम की गाड़ी को लोअर बाजार में रोकने के मामले में अब पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर को उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक शेर-ए-पंजाब से सीटीओ चौक तक निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान लोअर बाजार में शिमला फैंसी स्टोर के पास लक्की, लाली, सेमी, आशीष और जगजीव प्रसाद नामक दुकानदारों ने नगर निगम की गाड़ी को रोक दिया। शिकायत के अनुसार बार-बार आग्रह करने के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने से साफ इनकार कर दिया और बहसबाजी करने लगे। इस वजह से नगर निगम अधिकारियों के काम में जानबूझकर बाधा उत्पन्न हुई। ऐसे में पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 285, 221, 224 और 3(5) के तहत दुकानदारों पर मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इस घटना को लेकर नगर निगम और शहर के व्यापार मंडल के बीच भी काफी बहसबाजी हुई थी। मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब शिमला व्यापार मंडल ने बंद का ऐलान कर दिया। हालांकि, शहरी विधायक के हस्तक्षेप और समझाने के बाद व्यापारियों ने बंद का फैसला टाल दिया और माहौल शांत हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top