RAJASTHAN

भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा में 31 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित

भूवैज्ञानिक (खान एवं भूविज्ञान विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024  31 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित

अजमेर, 1 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भूवैज्ञानिक खान एवं भूविज्ञान विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन उपरांत मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षांतर्गत 12 जून 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया गया। पात्रता जांच उपरांत विज्ञापित पदों के विरुद्ध 31 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top