Madhya Pradesh

इंदौरः कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस की तैयारियों को लेकर वीडियों कांफ्रेसिंग बैठक आयोजित

इंदौरः कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस की तैयारियों को लेकर वीडियों कांफ्रेसिंग बैठक आयोजित

– सभी कलेक्टर्स को भावांतर योजना की जानकारी देने के लिये मंडियो में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश

इंदौर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस की तैयारियों को लेकर बुधवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ अर्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े, मेट्रो परियोजना के जीएम रणवीर सिंह राजपूत, मेट्रो परियोजना के डीजीएम कपिल रघवुंशी, संयुक्त आयुक्त विकास डी.एस. रणदा, जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त संचालक ब्रजेश कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. सोजी जोसफ, उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक एस.एस. मण्डलोई, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक एस.के सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 7 एवं 8 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने कहा कि संभाग के सभी जिलों की मंडियों में भावांतर योजना शुरू होने जा रही है। इस योजना का अच्छे से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। मंडियों में होर्डिंग पोस्टर्स लगाये। साथ ही सभी मंडियो में हेल्प डेस्क स्थपित करें। जिससे किसानों को भावांतर योजना की समय पर सही जानकारी मिल सके और वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top