
-किसानों को अब तक 9 हजार 99 करोड़ राशि का मुआवजा वितरित
चंडीगढ़, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 1 करोड़ 17 लाख किसानों ने इस योजना के अंतर्गत बीमा करवाया है तथा इसके माध्यम से किसानों को अब तक 9 हजार 99 करोड़ रुपए की राशि का मुआवजा वितरित किया जा चुका है।
बुधवार को चंडीगढ़ में राणा ने कहा कि इस समय किसानों के खातों में सीधे पैसा पहुंचाया जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। वर्तमान खरीफ 2025 सीजन में यह योजना पूरे जोश और उत्साह के साथ क्रियान्वित की जा रही है।
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ देने का उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान को उनके द्वारा बीमित की गई फसल की बीमा पॉलिसी सीधा उनके हाथों में सौंपी जा सके, जिससे उन्हें योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि वे गांव-गांव जाकर प्रत्येक किसान के घर जाकर उसे उसकी बीमा पॉलिसी जो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत उसने करवाई है उसे दे, ताकि उसे पता लग सके कि उसने इस पॉलिसी से क्या लाभ लिया है और क्या-क्या शर्ते इसमें शामिल है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों से बातचीत के आधार पर कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत और इसमें क्या सुधार लाए जा सकते है इस पर भी कार्य किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
