
नैनीताल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद नैनीताल में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए तहसील नैनीताल के अंतर्गत रामगढ़ क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला को रिश्वत माँगने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर भूमि संबंधी कार्यों के एवज में रिश्वत माँगने की उनकी बातचीत का ऑडियो सामने आने पर जांच की गई, जिसमें आरोप प्रथमदृष्टया सही पाया गया। इसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया और विभागीय जांच बैठा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल ऑडियो में प्रकाश चन्द्र देवतल्ला भूमि संबंधी कार्यों में जानबूझकर देरी करने और खसरा जारी करने जैसे कामों के लिए 25 से 50 हजार रुपये तक रिश्वत माँगते हुए सुनाई दिये। जांच में यह आवाज उन्हीं की होने की पुष्टि हुई। आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में प्रकाश चन्द्र देवतल्ला की सम्बद्धता खनस्यूं तहसील से रहेगी और उनके विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनपद के अन्य कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे कार्यशैली को पूरी तरह पारदर्शी और जनहितपरक बनाएं। साथ ही जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की माँग की जाती है तो तत्काल इसकी शिकायत संबंधित प्राधिकरण या जिला प्रशासन को करें।
इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार निवारण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1064 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
