
नवादा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) नवादा जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम को दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। बांधी पंचायत के मूर्तियां गांव से सैकड़ों श्रद्धालु कलश विसर्जन के लिए जमुगाय नदी पहुंचे थे। कलश विसर्जन से पूर्व पारंपरिक रूप से कलश विसर्जन की तैयारी चल रही थी कि अचानक मौसम खराब हो गया। तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली नदी के बीच खड़े श्रद्धालुओं पर गिर गई।
देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीख-पुकार करते हुए इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरते ही कई श्रद्धालु मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। हादसे के बाद नदी किनारे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को नदी से बाहर निकाला और किसी तरह उन्हें सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों तरफ चीख-पुकार और रोने-चिल्लाने की आवाज से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। छोटे-छोटे बच्चे भी इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है। खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।
हादसे के बाद दुर्गा पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं। बांधी पंचायत के मूर्तिया गांव के लोग जिस उत्साह के साथ कलश विसर्जन के लिए नदी पर पहुंचे थे, वही पल उनके लिए जिंदगी का सबसे दुखद क्षण बन गया। ग्रामीणों के मुताबिक, आकाशीय बिजली इतनी तेज थी कि कुछ दूरी पर खड़े लोगों को भी झटका महसूस हुआ।
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व पर अचानक हुई इस त्रासदी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पूजा पंडालों में मातमी सन्नाटा पसर गया है और लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
