Bihar

कटिहार में बाढ़ प्रभावित किसानों को अनुदान राशि का भुगतान

कटिहार, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में शारदीय खरीफ 2025 के अगस्त माह में अत्यधिक बाढ़ के कारण पांच प्रखंडों (कुर्सेला, बरारी, प्राणपुर, मनिहारी एवं अमदाबाद) के 46 पंचायतों में कुल 6534.26 हेक्टेयर में धान, मक्का एवं अन्य फसलों की क्षति हुई थी।

कृषि विभाग ने उक्त पंचायतों में कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत अनुदान राशि भुगतान हेतु किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए। जाँच के बाद कटिहार अनुमंडल के तहत कुर्सेला, बरारी और प्राणपुर के 4429 योग्य किसानों को कुल 246.56743 लाख रुपये की अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा हस्तांतरित की गई। मनिहारी अनुमंडल के मनिहारी और अमदाबाद प्रखंड के प्रभावित किसानों को अनुदान राशि भुगतान के लिए प्रक्रिया जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top