CRIME

आनंद विहार-पटना स्पेशल में पकड़ा गया फर्जी टीटीई, गिरफ्तार

फर्जी टीटीई

प्रयागराज, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीते मंगलवार को गाड़ी संख्या 04090 (आनंद विहार-पटना) में एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को गुमराह कर रहा था। जिसे टूंडला में गिरफ्तार कर लिया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उस दौरान यात्रा कर रहे ऑनबोर्ड डिप्टी सीटीआई प्रयागराज अभिनव पाण्डेय द्वारा सूचना मिली कि ट्रेन में एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को गुमराह कर रहा है। उक्त व्यक्ति को ऑनबोर्ड डिप्टी सीटीआई की सतर्कता से पकड़कर कोच ए-01 में रोका गया और टूंडला स्टेशन पहुँचने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंपा गया।

पीआरओ ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टूंडला एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) टूंडला की संयुक्त टीम ने जांच की। जांच के दौरान आरोपी की पहचान विजय कुमार आजाद, निवासी सोनपुर, सारण (बिहार) के रूप में हुई, जो फर्जी परिचय पत्र दिखाकर टीटीई होने का दावा कर रहा था।

अभिनव पाण्डेय द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस टूंडला ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस की इस त्वरित और समन्वित कार्रवाई से यात्रियों को धोखाधड़ी से बचाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top