HimachalPradesh

कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर सम्मानित

कुलपति का स्वागत करते हुए एसपीयू के शिक्षक।

मंडी, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने एक बार फिर विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्हें हाल ही में सीएसआईआर-सीएसआईओ, चंडीगढ़ में आयोजित 68वें वार्षिक आईईटीई अधिवेशन में नवोन्मेषी डिजिटल प्रौद्योगिकियाँ एवं सतत समाज विकास हेतु अनुप्रयोग सम्मान से अलंकृत किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने प्रदान किया। इससे पूर्व शिमला में आयोजित हिम टीवी मीडिया के हिम सिने अचीवर्स अवार्ड समारोह में भी प्रो. अवस्थी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान और प्रशासनिक नेतृत्व के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इन सम्मानों की श्रृंखला ने न केवल विश्वविद्यालय बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

प्रो. अवस्थी के मंडी स्थित विश्वविद्यालय पहुँचने पर शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनका गरिमामय स्वागत किया। इस अवसर पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.राजेश कुमार शर्मा, अधिष्ठाता, योजना एवं विकास डॉ.सनील ठाकुर ने पुष्पगुच,हिमाचली टोपी एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में उपस्थित डॉ.राकेश कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष इतिहास,सहायक आचार्य राजेश शर्मा,अधीक्षक दीपक पुरी सहित सभी जनों ने उनके योगदान को प्रदेश के शैक्षिक एवं शोध परिदृश्य में एक प्रेरणास्रोत उपलब्धि बताया। कुलपति प्रो. अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार का है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरदार पटेल विश्वविद्यालय को शोध, नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सभी का सामूहिक सहयोग आवश्यक है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top