RAJASTHAN

महानवमी पर 200 से अधिक कन्याओं का पूजन

महानवमी पर 200 से अधिक कन्याओं का पूजन, प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन कर दिया समरसता का संदेश

बीकानेर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर चार के वृंदावन पार्क में पार्क परिवार द्वारा महानवमी के मंगल अवसर पर 200 से अधिक कन्याओं का पूजन कर सामूहिक भोजन व प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माँ दुर्गा की महाआरती के साथ कन्याओं के चरण पखार कर, तिलक लगा कर पूजन किया गया व विभिन्न परिवारों की तरफ से अनेकों उपहार प्रदान किये गए।

कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद संजय गुप्ता के अनुसार आज के कार्यक्रम समरसता के भाव को लेकर आयोजित किया गया जिसमें अधिकांश दलित समाज की बेटियों को बुला कर उनका विधिवत अभिनंदन किया गया। पूजित कन्याओं में अधिकांश शिवबाड़ी, और अंबेडकर बस्ती की निवासी थी। इस अवसर पर शिखा विजय, सीमा सिंह, दिनेश मोदी, पुखराज स्वामी, खुलास चंद्र बरसा, लक्ष्मण सारस्वत, डॉ सिद्धार्थ असवल, अखिलेश प्रताप सिंह, कविता गोयल, मीनू सोनी, करुणा गुप्ता, स्वीटी, सुनीता गुजर दिनेश महिर्षि, राजेन्द्र भाटी, आदि कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था को सम्हाल कर पूजन और सेवा कार्य मे भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top