
फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बल्लभगढ़ स्थित सुभाष कॉलोनी में महिला की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार को पुलिस ने पहुंच कर रूकवा दिया। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आदर्श नगर थाना पुलिस अब पुरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जिला वैशाली के माल गांव की रहने वाली गुंजा (27) की शादी बिहार के जिले लखीसराय के गांव शंकर महला के रहने वाले दीपक से लगभग 4 साल पहले हुई थी । शादी के बाद मृतका का पति दीपक उसको साथ लेकर बल्लभगढ़ स्थित सुभाष कॉलोनी में अपनी बहन के घर पर रहने के लिए आ गया। दीपक अपनी बहन के घर पर एक साल तक रहा ,जिसके बाद अलग से पास मे ही 25 गज में अपना मकान बनाकर रहने लगा। मृतका गुंजा का पति पहने एक कंपनी में काम करता था। लेकिन कई साल पहले उसने कंपनी का काम छोडक़र अपनी जूस रेहड़ी लगानी शुरू कर दी। दोनों पति-पत्नी मिलकर उसको चलाते थे। गुंजा की बहन प्रीति के मुताबिक सोमवार की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उसका आरोप है कि दीपक ने गुंजा को फांसी लगाकर मार दिया। मृतका गुंजा की बहन प्रीति ने बताया कि दीपक शादी के बाद से ही गूंजा को दहेज लाने के लिए परेशान कर रहा था। वह शादी के बाद गुंजा को बिहार नही जाने देता था और चरित्र पर शक करता था। उनको गुंजा के पड़ोसियों ने सूचना दी कि गुंजा की मौत हो गई है और दीपक शमशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर रहा है। प्रीति अपने पति हीरालाल के साथ श्मशान घाट पहुंची तो वहां पर गुंजा के अंतिम संस्कार के लिए चिता पर लकड़ी लगाई जा रही थी। प्रीति के मुताबिक जब दीपक से गुंजा की पत्नी की वजह पूछी थी वह अपने बयान बदलने लगा कभी तो कहने लगा की गुंजा को अटैक हुआ है तो कभी कहने लगा की उसने फांसी लगाई है लेकिन उन्हें उसकी बातों पर यकीन नहीं है उन्हें यकीन है की दीपक ने गुंजा की हत्या की है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को उसकी सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को चिता के ऊपर से उठाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के मुताबिक मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
