
कोरबा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चार से 11 अक्टूबर तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होने जा रही 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम अपनी ताकत दिखाने उतरेगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बालक टीम का नेतृत्व कोरबा के एनएसएनआईएस प्रमाणित मुख्य प्रशिक्षक हिरबस साहू करेंगे। राज्य बास्केटबॉल संघ ने उन पर भरोसा जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है, जो कोरबा सहित पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।
मुख्य प्रशिक्षक हिरबस साहू ने कहा कि 24 से 30 सितंबर तक महासमुंद में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस कैंप से कोरबा के खिलाड़ी कृष्णा कुशवाहा (इंदिरा स्टेडियम अकादमी) का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है। यह उपलब्धि न केवल जिले, बल्कि छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ती है।
गौरतलब है कि कोच हिरबस साहू इंदिरा स्टेडियम अकादमी, कोरबा की स्थापना से ही इसके आधारस्तंभ रहे हैं। उनके प्रयासों से यह अकादमी आज प्रदेश में बास्केटबॉल प्रतिभा का प्रमुख केंद्र बन चुकी है। यहां तैयार हुए खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीयस्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहरा रहे हैं।
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार सब-जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम मजबूत दावेदार साबित हो सकती है। कोरबा के कृष्णा कुशवाहा का चयन और हिरबस साहू का नेतृत्व टीम को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
