Jammu & Kashmir

80 ब्रिगेड मुख्यालय नौशेरा में सेवा पर्व के तहत रक्तदान शिविर आयोजित

जम्मू,, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा के निर्देशानुसार आज 80 ब्रिगेड मुख्यालय, नौशेरा में स्वास्थ नारी सशक्त परिवार पहल (सेवा पर्व) के तहत एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सेना और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और संगठनों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 80 ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर शुभांकर घोषाल एसएम एडीसी नोशेरा प्रीतम लाल थापा और बीएमओ नोशेरा डॉ. चंदर प्रकाश ने अन्य अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर एईई पीडीडी नोशेरा अतार पाल सिंह, सेना, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, राजस्व विभाग और अन्य लाइन विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। 100 से अधिक दाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें लगभग 50 ने उपलब्ध क्षमता अनुसार रक्तदान किया।

डॉ. चंदर प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रेरक व्याख्यान दिया और कहा, रक्त नसों में बहना चाहिए, न कि नालियों में, इस पहल ने सेवा, सामाजिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य, जीवन रक्षा तथा सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को मजबूत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top