Uttar Pradesh

पालन-पोषण करने वाले बूढ़े मां-बाप का साथ छोड़ना शर्मनाक : कुलपति प्रो. वंदना सिंह

अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्ध जनों से मुलाकात करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह

जौनपुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सैयद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात कर उन्हें फल, मिष्ठान एवं खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान बुजुर्गों की स्थिति देखकर कुलपति भावुक हो उठीं और कहा कि जो माता-पिता अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए जीवन भर संघर्ष करते हैं, उन्हें बुढ़ापे में बेसहारा छोड़ देना अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर पैरों पर खड़ा करते हैं, लेकिन जब उन्हें सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वही बच्चे उन्हें छोड़ देते हैं। यह न केवल गलत है, बल्कि क्षमा के योग्य भी नहीं है।

इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह के संयोजन में ‘वृद्ध सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कुलपति ने वृद्धजनों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया, उनका हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह और उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने भी वृद्धों को खाद्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, प्रो. राकेश कुमार यादव, समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. ममता सिंह, डॉ. अमित सिंह, चंदन कुमार, सत्यम सुंदरम मौर्य, रवि चौबे, अंशुमान, राजन पांडे, सुजीत प्रजापति और सागर कनौजिया मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top