RAJASTHAN

रिफ का आगाज गुरुवार को, 280 कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

jodhpur

जोधपुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (रिफ) 2025 की शुरुआत दो अक्टूबर से होने जा रही है। पांच दिवसीय इस समारोह में दुनिया भर की लोक-संगीत परंपराएं एक ही मंच पर देखने को मिलेंगी।

फेस्टिवल निदेशक दिव्य भाटिया और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुर रिफ 2025 में दर्शकों को विश्वस्तरीय कलाकारों के अद्वितीय प्रदर्शन देखने को मिलेंगे। मेहरानगढ़ किले की ऐतिहासिक प्राचीरों के बीच इस अनोखे संगीतमय कार्यक्रम में दक्षिण एशिया, मध्य एशिया, मध्य पूर्व, यूरोप, ब्रिटेन और अमरीका से आए संगीतकार और कलाकार शरद पूर्णिमा की चांदनी में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में भारत, भूटान, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, सीरिया, स्विट्जऱलैंड, पुर्तगाल, ब्रिटेन, पोलैंड, फिनलैंड, स्पेन, कनाडा और कोलंबिया के साथ-साथ राजस्थान के सहित 280 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top