RAJASTHAN

शहीद रामनिवास को सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

jodhpur

जोधपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देश सेवा में शहीद हुए सीआरपीएफ एएसआई रामनिवास चौधरी को उनके पैतृक गांव हिरादेसर में पूरे सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। जब उनका पार्थिव शरीर जोधपुर से गांव पहुंचा तो जनसैलाब उमड़ पड़ा।

सीआरपीएफ के नीमच फील्ड फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण के दौरान ग्रेनेड फटने की घटना में रामनिवास चौधरी वीरगति को प्राप्त हुए थे। अंतिम संस्कार के दौरान सेना और पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर आईएएस मोहनलाल, पूर्व राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top