Haryana

पानीपत पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप

पानीपत पुलिस की गिरफ्त में 275 किलो चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया आरोपी

पानीपत, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में एंटी नारकोक्टिस सेल पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पट्टीकल्याणा के पास स्थित पहलवान ढाबा के परिसर में खड़े एक बंद बॉडी केंटर से नशे की खेप पकड़ी है। बॉडी के अंदर एक अलग केबिन बनाकर उसमें मादक पदार्थ से भरे प्लास्टिक कट्टों को छुपाकर रखा था। केंटर से 274 किलो 730 ग्राम डोडा/चुरापोस्त बरामद हुआ किया है।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहतक निवासी हरजीत राजस्थान व मध्य प्रदेश से मादक पदार्थ तस्करी कर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली में सप्लाई करता है। हरदीप 29 सितंबर को राजस्थान से एक स्वराज माजदा कैंटर में मादक पदार्थ लोढ कर लाया है। मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए केंटर को पट्टीकलयाणा के पास जीटी रोड किनारे स्थित पहलवान ढाबा परिसर में पीछे की तरफ खड़ा किया हुआ है। बंद बॉडी स्वराज कैंटर में सब्जी की खाली क्रेट रखी है। उसके आगे केबिन बना हुआ है। केबिन में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ है।

सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ढाबा परिसर में पीछे की और एक स्वराज माजदा कैंटर खड़ा दिखाई दिया। टीम ने ढाबा मालिक व आसपास के लोगों से कैंटर चालक व मालिक बारे पता किया तो कोई जानकारी नहीं मिली। उप पुलिस अधीक्षक आत्माराम व आमजन की मौजूदगी में पुलिस टीम ने कैंटर केबिन की जांच की, अंदर जीपीएस लगा मिला। बॉडी पर लगे तोले को तोड़कर गेट खोला अंदर काफी संख्या में क्रेट लोढ मिली। कैंटर से क्रेटों को नीचे उतारा तो अंदर एक अलग से केबिन बना मिला। जिसके अंदर उपर नीचे 14 प्लास्टिक कट्टे रखे मिले। प्लास्टिक कट्टों को खोलकर चेक किया तो मादक पदार्थ डोडा/चूरापोस्त मिला। बरामद डोडा/चुरापोस्त का वजन करने पर 274 किलो 730 ग्राम मिला। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद मादक पदार्थ व केंटर को कब्जा पुलिस में लेकर थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top