
सिरसा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि इस लोक अदालत में आठ मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से तीन कैदियों को रिहा किया गया। उन्होंने बताया कि जेल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह दो बार पहले व तीसरे बुधवार को किया जाता है। इस दौरान मुख्यत: छोटे-मोटे मामले निपटाए जाते हैं, ताकि लंबे समय से जेल में बंद कैदियों को शीघ्र राहत मिल सके।
इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘पहला कदम-हरा भरा सिरसा अभियान’ के तहत जेल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यायाधीश प्रवेश सिंगला, जेल अधीक्षक जसवंत सिंह तथा आईटीआई सिरसा के प्रधानाचार्य उग्रसेन ने पौधारोपण किया। अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से अब तक जिला जेल परिसर में लगभग 800 पौधे लगाए जा चुके हैं। सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन और शुद्ध वातावरण का स्रोत हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी हैं बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश देते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
