
लोहरदगा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में बुधवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश से दुर्गा पूजा का त्योहार फीका पड़ गया है। बरसात के बाद सड़कों में पानी जमा हो जाने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न पूजा पंडालो में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। वहीं सड़क में पानी भर जाने से लोगों की आवाजाही कम हो गई है। दुर्गा पूजा में बारिश से लोगों को काफी परेशान का समाना करना पड़ा रहा है।
जिले में महानवमी को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है लेकिन बारिश के कारण यह उत्साह फीका पड़ता नजर आ रहा है। पूजा को लेकर लोहरदगा जिला में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जगह-जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
