Madhya Pradesh

राजगढ़ः घर के अंदर लहुलुहान हाल में मिला बुजुर्ग महिला का शव, जांच शुरु

लहुलुहान हाल में मिला वृद्वा का शव, जांच शुरु

राजगढ़, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । माचलपुर थाना क्षेत्र के लोधा माेहल्ले में घर के अंदर 70 वर्षीय लकवाग्रस्त महिला का लहुलुहान अवस्था में शव मिला। महिला के सिर में गहरे चोट के निशान देखे गए है, वहीं मौके पर खून से सना फावड़ा मिला है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और प्रथम दृष्ट्या में हत्या का मामला मानते हुए पड़ताल शुरु की।

पुलिस के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात लोधा माेहल्ला स्थित मकान में 70 वर्षीय सरदारबाई पत्नी भंवरलाल लववंशी का लहुलुहान अवस्था में शव मिला, जिसके सिर में गहरे चोट के निशान देखे गए। बताया गया है कि महिला पिछले पांच सालों से लकवाग्रस्त है, वहीं उसका पति मजदूरी कर अपना जीवनबसर कर रहा है। घटना के दौरान महिला का पति अपनी बेटी जमुना के साथ गरबा देखने गए थे, लौटकर देखा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर दरवाजा नही खोला गया तो पड़ोसी दीवार कूंदकर घर के अंदर दाखिल हुआ, जहां सरदारबाई खून से लथपथ पड़ी थी साथ ही शव से कुछ दूरी पर खून से सना पड़ा फावड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, डाॅग स्क्वाॅड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में मामला हत्या का मानते हुए अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top