HimachalPradesh

आयुष्मान भारत और ई-संजीवनी जैसी योजनाओं से गरीब व्यक्ति को भी मिल रही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं : राजीव भारद्वाज

कायाकल्प समारोह में मौजूद सांसद और अन्य।

धर्मशाला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ज़िला कांगड़ा द्वारा बुधवार को कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने की। स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरने पर धर्मशाला ज़ोनल हॉस्पिटल व पालमपुर हॉस्पिटल को भारत सरकार द्वारा कायाकल्प सम्मान से नवाज़ा गया है जिसके उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का स्वास्थ्य ढांचा लगातार सुदृढ़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में हिमाचल के सुपूत जगत प्रकाश नड्डा कार्य कर रहे हैं, जिनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाएं नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत, ई-संजीवनी जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे गरीब से गरीब व्यक्ति को भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया है “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार”, इससे यह साफ झलकता है कि प्रधानमंत्री को नारी शक्ति के स्वास्थ्य की कितनी चिंता है।

उनका मानना है कि यदि नारी स्वस्थ नहीं है तो पूरा देश स्वस्थ नहीं हो सकता।

समारोह में ज़िला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार करोल, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील भट्ट, डॉ. उदय सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top