
मंडी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में बुधवार को जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र वर्ग की 66 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। एक्स कमाडेंट ज्योति प्रकाश तीन दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्यातिथि रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की।
इस मौके पर एडीपीओ – सुखदेव ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सजीव शर्मा, प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य हकिकत राय,ललित धरवाल वाइस प्रेसिडेंट, गिरीश शर्मा हेडमास्टर , अजय कुमार डिपीई, वॉलीबॉल कोच, इंद्र सिंह डीपीई, विक्रम सिंह लेक्चर फिजिकल एजुकेशन, नरपत राम, नंदलाल डीपीई, दयाराम डीपीई, मनोहर लाल डीपीई,मौजूद रहे ।
इस प्रतियोगिता में जिले के 18 जोन बल्ह, बलद्वाड़ा, बालीचैकी, भराड़ी, धर्मपुर, गोहर, जै देवी, जोगिंद्रनगर, करसोग, लडभड़ोल, माहूंनाग, पनारसा, सराज, साईगलू, सदर, सरकाघाट, सुंदरनगर और मेजबान लडभड़ोल के कुल 667 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर एक्स कमांडेंट ज्योति प्रकाश ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने अपनी और से 31,000 रुपए देने की घोषणा की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
