RAJASTHAN

जोधपुर आर्ट्स वीक के पहले संस्करण में साझेदार होगी स्टोनएक्स

jodhpur

जोधपुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेचुरल स्टोन में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक स्टोनएक्स ने जोधपुर आर्ट्स वीक के पहले संस्करण में साझेदारी की घोषणा की है। पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से एक से सात अक्टूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा। इस साझेदारी के रूप में स्टोनएक्स मंडोर गार्डन में फ्रांसीसी कलाकार गेस्पर्ड कॉम्ब्स द्वारा निर्मित यादगार सार्वजनिक मूर्ति कलर्स ऑफ राजस्थान की प्रदर्शनी में सहयोग करेगी।

कलर्स ऑफ राजस्थान रोजमर्रा और शाश्वत जीवन से प्रेरित है जो मंडोर के स्मारकों की भव्यता को प्रतिध्वनित करते हुए जोधपुर के स्थानीय बाजारों में कॉम्ब्स द्वारा देखे गए सरल, कार्यात्मक बेसिनों को दर्शाते हैं। पूरी तरह से राजस्थान की खदानों से निकले पत्थरों से निर्मित यह कलाकृति विरासत और समकालीन जीवन के बीच सेतु का काम करती है और क्षेत्र की गहन भौतिक विरासत की याद दिलाती है।

इस साझेदारी के बारे में चर्चा करते हुए स्टोनएक्स के सीईओ सुशांत पाठक ने बताया कि स्टोनएक्स में पत्थर को हम केवल एक मेटेरियल के रूप में नहीं देखते, बल्कि इतिहास, संस्कृति और कल्पना के जीवंत संग्रह के रूप में देखते हैं। जोधपुर आर्ट्स वीक के साथ हमारी साझेदारी और मंडोर गार्डन में गेस्पर्ड कॉम्ब्स के कलर्स ऑफ राजस्थान का प्रदर्शन शिल्प कौशल, विरासत और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जोधपुर की पत्थर-तराशी की विरासत पत्थर को कला में बदलने की हमारे सफर में झलकती है और हम ऐसी पहल के समर्थन पर गर्व महसूस करते हैं जो कलाकारों और समुदायों को समकालीन सांस्कृतिक संवाद के केंद्र में रखती है।

अपना विजन साझा करते हुए गेस्पर्ड कॉम्ब्स ने कहा कि कलर्स ऑफ राजस्थान इस क्षेत्र की प्राचीन विरासत और समकालीन जीवन दोनों का सेलिब्रेशन है। पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की डायरेक्टर एम्मा सुमनेर ने बताया कि जोधपुर आर्ट्स वीक का यह मॉडल सुनिश्चित करता है कि सभी आने वाले कलाकार जोधपुर के समुदायों और कारीगरों के साथ मिलकर शहर के लिए कलाकृतियां तैयार करें। गेस्पर्ड मंडोर गार्डन में मौके पर ही ऐसी कार्यशालाओं की एक सीरीज आयोजित करेंगे जिसमें लोगों को फॉर्म और शेप के साथ प्रयोग करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top