
जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतायु (100 वर्ष व अधिक आयु) मतदाताओं को जिला स्तर, विधानसभा स्तर व पंचायत स्तर पर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सिविल लाइन्स निवासी शतायु मतदाता श्याम लाल शर्मा को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानपत्र, श्रीफल देकर, फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मेघराज मीणा, सिविल लाइन्स विधानसभा के निर्वाचन पंजीकरण पदाधिकारी गौरव बाॅकावत उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’’ की भावना को साकार करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
इसी क्रम में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदाताओं का सम्मान बीएलओ द्वारा उनके घर जाकर किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक पंजीकरण पदाधिकारी सुमन चौधरी स्वयं मतदाताओं के घर पहुँचीं और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
चौधरी ने मतदाताओं को लोकतंत्र की सशक्तिकरण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए आगामी निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी प्रमोद चौधरी, सुपरवाइजर दिलीप राव एवं बीएलओ दलजीत कौर भी उपस्थित रहीं। इसी प्रकार झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र पांच्यावाला बूथ 280 पर शतायु मतदाता रसाल कंवर को बीएलओ जितेंद्र भारद्वाज, सुपरवाईजर लक्ष्मण सिंह सांखला एवं मास्टर ट्रेनर मदन देव जेवारिया स्वयं उनके घर पहुँचे और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बस्सी में शतायु मतदाता लक्ष्मी देवी को ईआरओ गरिमा शर्मा द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र चौमू में शतायु मतदाता मोहरी देवी को ईआरओ चौमू दिलीप सिंह द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran)
