RAJASTHAN

बंगाली समाज ने धूमधाम से किया कुमारी पूजन

jodhpur

जोधपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बंगाली समाज के पांच दिवसीय दुर्गा पूजा अनुष्ठान के तहत बुधवार को नवमी पूजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-9 स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कोलकाता से पधारे पंडित द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ नवमी पूजा आयोजित की गई। समाज प्रवक्ता सुमन विश्वास ने बताया कि पूजा उपरांत पुष्पांजलि, हवन और भोग अर्पण के साथ कुमारी पूजा का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर दस वर्षीय बालिका खुशी कुंडू का अपराजिता स्वरूप के रूप में पूजन किया गया। परंपरा के अनुसार कुमारी पूजा 1 से 16 वर्ष तक की बालिकाओं की जाती है। कार्यक्रम में समाजबंधुओं एवं मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कुमारी पूजा के पश्चात बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन के लिए समाज ने जागरूकता का संकल्प लिया तथा विश्वकल्याण और शांति के लिए माता दुर्गा से प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top