
धौलपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरे दिन रिजर्व पुलिस लाईन में मुकाबले हुए। आरएसी लाईन में जलभराव के बाद में प्रशासन ने पुलिस लाईन में प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय किया।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय धौलपुर सुक्खो देवी रावत ने बताया कि खिलाड़ियों ने 17 वर्षीय छात्र और छात्रा तथा 19 वर्षीय छात्र और छात्रा इंडियन,रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन किया। रावत ने बताया कि तीरंदाजी प्रतियोगिता के रिकर्व राउंड 19 वर्ष छात्र वर्ग में जयपुर प्रथम के तन्मय सिंघाटिया 605 पॉइंट के साथ प्रथम,जयपुर द्वितीय के मिरव शर्मा 593 पॉइंट के साथ द्वितीय एवं हनुमानगढ़ के सौरभ निवाड़ 590 पॉइंट के साथ तृतीय स्थान पर रहे। रिकर्व राउंड 19 वर्ष छात्रा वर्ग में कोटपुतली बहरोड़ की डोरिस खटाना 579 पॉइंट के साथ प्रथम,जोधपुर की दुर्गेश्वरी राठौड़ 466 पॉइंट के साथ द्वितीय एवं जयपुर की नियती भारद्वाज 442 पॉइंट के साथ तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बृजेंद्र सिंह,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चौब सिंह कुशवाह एवं मीडिया प्रभारी भगवान सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी तथा कार्मिक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
