Bihar

कटिहार में 178.73 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

कार्यक्रम में अधिकारी

कटिहार, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बुधवार को वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रदेश के कई जिलों में पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित 4193 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के तहत कटिहार जिला में भी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ।

कटिहार जिला में भवन निर्माण विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन और ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित कुल 19 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल निहित राशि 54.07 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, 34 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण से संबंधित पंचायतों में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी कुल निहित राशि 105.16 करोड़ रुपये है। साथ ही, जिला में 39 पंचायतों में कन्या विवाह मंडपों के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया, जिसकी समेकित राशि 19.50 करोड़ रुपये है।

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के अलावा संबंधित सभी पंचायतों में भी स्थानीय स्तर पर मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top