BUSINESS

राजेश अग्रवाल ने वाणिज्य विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला

नवनियुक्‍त वाणिज्‍य सचिव राजेश अग्रवाल का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 01 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्‍ठ अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में वाणिज्य विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने सुनील बर्थवाल का स्थान लिया है, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक मणिपुर कैडर के 1994 बैच के वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी राजेश अग्रवाल को कौशल विकास, बिजली, उर्वरक, कृषि और एमएसएमई सहित विविध क्षेत्रों में शासन, नीति-निर्माण और कार्यान्वयन में तीन दशकों का अनुभव है। उन्होंने तीन वर्षों तक विश्व कौशल शासी परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और मणिपुर, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में क्षेत्रीय सुधारों को आगे बढ़ाया है।

मंत्रालय ने कहा कि अपने वर्तमान कार्यभार से पहले अग्रवाल मुक्त व्यापार समझौतों के अंतर्गत विभिन्न देशों के साथ भारत की व्यापार वार्ताओं की देखरेख कर रहे थे। वे भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते, हिंद-प्रशांत आर्थिक मंच, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग और आसियान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा के लिए मुख्य वार्ताकार थे। वे कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए निर्यात संवर्धन के भी प्रभारी थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top