Jharkhand

उर्स-ए-गौसुल आज़म तीन अक्टूबर काे, कव्वाली होगा आयोजित

आमंत्रण पत्र की फोटो

रांची, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डोरंडा के खानकाह मज़हरिया मुनअमिया, फिरदौस नगर मनीटोला में आगामी तीन अक्टूबर से लेकर चार अक्टूबर तक को दो दिवसीय उर्स-ए-गौसुल आज़म का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सज्जादा नशी कादरी साहब ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि झारखंड सहित बिहार, बंगाल और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। साथ ही खानकाह के आध्यात्मिक माहौल में शामिल होकर सूफियाना कव्वाली का आनंद उठाएंगे।

इस कार्यक्रम का एहतेमाम खानकाह के सज्जादा नशी और पीरे तरीकत अलहाज सैयद शाह मौलाना अलकमा शिबली कादरी साहब की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्टूबर को सुबह परचम कुशाई से होगी, जिसके बाद दिनभर नज़रों-नियाज़ और शाम को हलका-ए-जिक्र, फातिहा खानी और सलातो सलाम का सिलसिला चलेगा। रात नौ बजे से सूफियाना कव्वाली का आयोजन होगा, जिसमें पटना फुलवारी शरीफ और बनारस के मशहूर कव्वाल अनीस खां और उनकी टीम प्रस्तुति देंगे।

दूसरे दिन चार अक्टूबर को मिलाद शरीफ और हुजूर गौस पाक की शान में जलसा आयोजित होगा। इसके अलावा कव्वाली और लंगर शरीफ का भी इंतजाम किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top