
बरेली, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में हाल ही में हुए बवाल में पुलिस पर हमला कर छीनी गई सरकारी एंटी रायट गन आखिरकार पुलिस ने बरामद कर ली है। थाना सीबीगंज पुलिस ने बुधवार सुबह बण्डिया नहर हाइवे पुलिया के पास मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशाें पर हत्या, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
01 अक्तूबर की सुबह करीब 7:30 बजे सीबीगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बाइक से मीरगंज की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो आरोपियों ने रोकने पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान इदरीश उर्फ बोरा उर्फ गोरा (50) निवासी शाहजहांपुर और इकबाल (48) निवासी गढ़ी उमौरा, शाहजहांपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ क्रमशः 20 और 17 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने मौके से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और सबसे अहम, 26 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र में हुए दंगे के दौरान छीनी गई सरकारी एंटी रायट गन बरामद की। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे दंगे में शामिल थे और लूटी गई राइफल को बेचने के इरादे से मीरगंज जा रहे थे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। दंगे के दौरान पुलिस की एंटी रायट गन लूटने की घटना बेहद गंभीर थी, लेकिन हमारी टीम ने चौकसी से काम करते हुए हथियार बरामद कर लिया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
