Haryana

हिसार : दशहरे पर मुस्तैद रहेगी पुलिस, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन।

पुलिस अधीक्षक ने दिया दशहरे पर पुलिस प्रबंधों का ब्यौरा

हिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देशभर में दशहरा धूमधाम में मनाया जाता है। इस दिन

शाम के समय विभिन्न स्थानों पर रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाते है और

आतिशबाजी होती है। दशहरे के दौरान हिसार में होने वाले रावण दहन व अन्य कार्यक्रम बारे

पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। हिसार में मुख्य चार जगहों पुराना राजकीय

कॉलेज मैदान, नई सब्जी मंडी, पटेल नगर, विद्युत नगर हिसार और दुर्गा कॉलोनी नजदीक रेलवे लाइन, मंडी आदमपुर पर रावण दहन का आयोजन

किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार काे बताया कि दशहरा कार्यक्रम के दौरान कानून

व्यवस्था को बनाए रखना, यातायात का सुचारू रूप से संचालन, समारोह का शांति पूर्वक समापन

और जान और माल की रक्षा करना पुलिस प्रबंध का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा

का उचित प्रबंध किया गया है। शहर के सभी स्थलों पर सिविल ड्रेस में भी महिला व पुलिस

कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। यातायात पर्यवेक्षण

अधिकारी और यातयात थाना प्रबंधक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर यातायात व्यवस्था का

सुचारू रूप से संचालन करेंगे व जरूरत अनुसार ट्रैफिक को डायवर्ट करेंगे।

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि सभी थाना प्रभारी आयोजन

समिति के साथ तालमेल रखेगे। रावण दहन कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ अच्छी तरह से बैरिकेटिंग

हो और जनता के आने जाने के लिए रास्ता निर्धारित हो। कार्यक्रम स्थल पर कम से कम 5

से 6 निकासी द्वार अलग-अलग होने चाहिए। सभी रावण दहन में दशहरा पर्व के दौरान प्रशासन

द्वारा जारी की गई सभी हिदायतों की पालन करवाना सुनिश्चित करें व रावण दहन कार्यक्रम

स्थल के आसपास ज्यादा से ज्यादा कमेटी के स्वयंसेवकों की नियुक्ति हो।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top