
हिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की ओर से गांधी-जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अखंडता और नागरिक कर्तव्यों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा ने बुधवार काे छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता और नागरिक कर्तव्यों पर गांधी जी के विचार और दर्शन आज भी पूर्णतया प्रासंगिक हैं। व्याख्यान के बाद महाविद्यालय-परिसर में एक शांति-मार्च भी निकाला गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने व नागरिक कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के सदस्य महेंद्र सिंह, हेमंत, डॉ. शालू मोहन, डॉ वसुंधरा, डॉ. हीना, डॉ. सुनीता, डॉ. सत्येंद्र यादव भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
