Delhi

स्वच्छता अभियान का उद्देश्य बापू के संदेश को आगे बढ़ाना है : महापौर

दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान में भाग लेते हुए।

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को मुखर्जी नगर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बापू के ‘स्वच्छता ही सेवा’ संदेश को आगे बढ़ाने का है।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दिल्लीवासियों में स्वच्छ एवं हरित दिल्ली के संकल्प को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह प्रयास निश्चित ही देश को और सशक्त बनाएगा। इस अभियान ने न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया।

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह प्रयास समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह अभियान देश को स्वच्छ और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों के सहयोग से निगम दिल्ली को साफ एवं सुंदर शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी को मिलकर स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत करना है।

महापौर ने दिल्ली की जनता से अपील की कि स्वच्छता को अपने व्यवहार और आदत में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि कही भी आस-पास कूड़ा इकट्ठा न होने दें, स्वच्छता किसी एक आदमी या सरकार की नहीं सभी की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें, साथ ही सभी ने महापौर के साथ मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर दिल्ली के संकल्प को दोहराया।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top