Uttar Pradesh

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते कर्मचारी लोग

9 नवंबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन का दिया अल्टीमेटमजौनपुर ,01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को जौनपुर के विकास भवन के सामने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपनी मांग पूरी करने का आग्रह किया।जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रदेशव्यापी आह्वान पर किया गया। कर्मचारियों ने गुब्बारों के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संदेश दिया कि वे स्वयं पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं, जबकि कर्मचारियों को 60 साल की सेवा के बाद भी नई पेंशन मिल रही है। कर्मचारियों का तर्क है कि यदि नई पेंशन योजना बेहतर है, तो सांसदों और विधायकों को भी इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि कई अलग-अलग पेंशन का लाभ ले रहे हैं, जबकि कर्मचारियों को बुढ़ापे के सहारे के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है।कर्मचारियों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि नौकरी के दौरान बच्चों की पढ़ाई और शादी-विवाह में पूरा जीवन गुजर जाता है, जिससे वे बुढ़ापे और बीमारी के लिए कुछ बचा नहीं पाते। महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 9 नवंबर को दिल्ली में एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिलामंत्री सभाजीत यादव, जिला कोषाध्यक्ष अजय लाल मौर्या, संरक्षक सरताज सिंह और उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। प्रमोद अग्रहरि, अजीत कुमार, शशिप्रकाश सिंह और उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सफाई कर्मी संघ के जिला मंत्री तेजबहादुर राना भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top