
-यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में 10 फीसदी तक कम होगा किराया
-एसी बसों में सफर होगा सस्ता, जनरथ, पिंक, शताब्दी और वोल्वो बसों पर छूट लागू
लखनऊ, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को दशहरा और दीपावली पर तोहफ़ा दिया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी वातानुकूलित बसों के किराए में लगभग 10 फीसदी की कमी को अग्रिम आदेशों तक जारी रखने का ऐलान किया है।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि योगी सरकार जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस निर्णय से यात्रियों को कम किराए में आरामदायक सफ़र की सुविधा मिलेगी। यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो, वातानुकूलित शयनयान जैसी सेवाओं पर लागू होगी। हालांकि, 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई वातानुकूलित बसों पर यह छूट लागू नहीं होगी।
किराया संरचना (वातानुकूलित बस सेवाएं)
-3 ×2 बस सेवा – 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर
-2×2 बस सेवा – 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर
-हाई एंड (वोल्वो) बसें – 2.30 रुपये प्रति किलोमीटर
-वातानुकूलित शयनयान – 2.10 प्रति किलोमीटर
निगम की आय और सेवाओं पर ध्यान
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि निगम की सकल आय पर असर न पड़े इसके लिए बसों पर तैनात चालक-परिचालकों को प्रेरित कर अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए विशेष काउंसिलिंग की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
