
शिमला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने महानवमी और आगामी विजयदशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों की अंतिम तिथि के रूप में महानवमी का पावन पर्व और उसके बाद विजयदशमी का उत्सव हमें धर्म की स्थापना और अधर्म के अंत का प्रेरणादायक संदेश देता है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि अंततः सत्य और धर्म की ही जीत होती है। यह पर्व हमें न केवल आंतरिक बुराइयों को खत्म करने, बल्कि समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश हाल ही में भीषण आपदा से गुजरा है और अब त्योहारों का यह समय लोगों के जीवन में नई आशा और ऊर्जा लेकर आया है। उन्होंने प्रभु श्रीराम, महामाई और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे तथा सभी का कल्याण हो।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
