Haryana

हिसार : मांगों की अनदेखी से मनरेगा मजदूरों में रोष, 3 को करेंगे उपायुक्त का घेराव

बैठक में मौजूद मनरेगा मेट व मजदूर।

मनरेगा मजदूरों ने बैठक करके लिया फैसलाहिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सभी ब्लॉकों के मनरेगा मेटों की बैठक प्रधान रमेश नापा की अध्यक्षता में बीडीओ ब्लॉक के नजदीक पार्क में हुई। इसमें गत 28 अगस्त को हजारों मनरेगा मेट मजदूरों द्वारा अपनी मांगों बारे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम दिए गए मांग पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई ना किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया।प्रधान रमेश नापा ने बैठक को संबोधित करते कहा कि मनरेगा मेट व मजदूरों की मांगों को सरकार द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हरियाणा सरकार ने मनरेगा कार्यों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। गत 28 अगस्त को दिए गए ज्ञापन का जवाब लेने के लिए जिले के सभी गांव के मनरेगा मेट, मजदूर व किसान 3 अक्टूबर को एचएयू के गेट नं. 4 के सामने पार्क में इकट्ठा होकर लघु सचिवालय में उपायुक्त का घेराव करेंगे तथा मांगों बारे उपायुक्त ने जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक डीसी द्वारा हमारी मांगों बारे मुख्यमंत्री से कोई बातचीत नहीं हो जाती तब तक जिले के सभी मनरेगा मेट, मजदूर, किसान लघु सचिवालय हिसार में स्थाई धरना लगाकर बैठेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top