Haryana

हिसार : साइकिल रैली, पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता शपथ, सफाई अभियान और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

साइकिल रैली, पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता शपथ, सफाई अभियान और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हुए कार्यक्रमहिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत केन्द्र के सौजन्य से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली विश्वविद्यालय परिसर से आरंभ होकर विभिन्न विभागों से होते हुए मुख्य द्वारा तक पहुंची। इसमें लॉ विभाग के विद्यार्थियों, थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन तथा प्रथम हरियाणा एयर स्क्वाड्रन कैडेट्स सहित 50 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। साइकिल रैली के उपरांत हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे अपने संबोधन में कहा कि साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन और समाज के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के लॉ विभाग एवं भूगोल विभाग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वच्छता शपथ ली। इस अभियान में कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने स्वयं भी विद्यार्थियों के साथ सफाई की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। कैडेट्स और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारी युवा पीढ़ी समाज और राष्ट्र के हित में सकारात्मक योगदान देने के लिए सदैव तत्पर है।स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत केन्द्र के कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि सेवा पखवाड़ा में सफाई अभियान के अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता विषयों पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में बीए एलएलबी की हेमवती ने प्रथम स्थान, साहिल ने द्वितीय स्थान तथा आईटीईपी विभाग की नैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।डॉ. राजीव कुमार ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम लॉ विभाग के स्टाफ सदस्य सुमित कुमार, विशाल सामरा एवं दीपक जांगड़ा तथा एनसीसी इंस्ट्रक्टर मनीषा पायल के निर्देशन एवं सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर हिसार साइकिल रोडीज क्लब के सदस्य निशांत मेहता, डा. आनंद व सॉफ्टवेयर इंजीनियर वैभव ने भी साइकिल रैली एवे पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी और समाज के प्रति जागरूकता की भावना को प्रबल करते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top