HimachalPradesh

प्रधानमंत्री मोदी की जीएसटी क्रांति से हर वर्ग को फायदा : विक्रम सिंह ठाकुर

बिक्रम ठाकुर।

धर्मशाला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधायक विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं और उनके नेतृत्व में लागू जीएसटी सुधार हर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

बुधवार को जारी एक प्रेस बयान ने विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि आज मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों के कारण छोटे दुकानदार, व्यापारी, किसान और आम उपभोक्ता सभी सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। कांग्रेस जैसी असफल सरकारें केवल बयानबाज़ी करती हैं, लेकिन मोदी जी हक़ीक़त में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जीएसटी ने देश के एकजुट बाजार और उद्योगों के विकास में नई जान डाल दी है। यह केवल कर सुधार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार समाप्त करने और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

कांग्रेस सरकार पर टिप्पणी करते हुए विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की लचर नीतियों और नाकामी की वजह से जनता कभी आर्थिक राहत महसूस नहीं कर पाई, जबकि मोदी सरकार के सार्वभौमिक कर सुधारों ने हर वर्ग तक राहत पंहुचाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि हर भारतीय का जीवन स्तर बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से देश आत्मनिर्भर और मजबूत बनेगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top