
गौतमबुद्ध नगर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी वृंदावन गार्डन सोसायटी के एक फ्लैट में आज सुबह को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी वृंदावन गार्डन सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट में आज सुबह अज्ञात कारण से भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आसपास के फ्लैटों में आग को फैलने से रोका गया। सीएफओ ने बताया कि घटना में घर का सामान जल गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
