Madhya Pradesh

राज्यपाल पटेल ने विजयादशमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)

भोपाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार को विजयादशमी पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा है कि विजयादशमी हर्ष, उल्लास तथा विजय का पर्व है। यह अन्याय पर न्याय, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक और शौर्य की उपासक है। विजयादशमी त्यौहार भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और त्याग से हम सबको जीवन में धैर्य, संयम और सदाचार का पालन कर चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top