Uttrakhand

सड़क हादसे में युवक गंभीर घायल

घायल युवक

हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पथरी क्षेत्र के कटारपुर गांव के पास आज सुबह सड़क हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी फेरुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार, घायल की पहचान पंकज पुत्र ओम्पाल निवासी ब्रह्मपुर, थाना खानपुर (लक्सर) के रूप में हुई है। वह मोटर साइकिल से हरिद्वार की ओर जा रहा था। कटारपुर पेट्रोल पंप से पहले ही एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर चेतक पुलिस कर्मी सतेंद्र शर्मा और दौलत राम तत्काल पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को राजकीय अस्पताल भेजा। परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक नशे में प्रतीत हो रहा है। घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top