Uttrakhand

पौड़ी रामलीला में संस्कृति और परम्पराओं का समागम

पौड़ी रामलीला में अभिनय करते कलाकार

पौड़ी गढ़वाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इस जगह से निकलना तो क्या चीज है, मैं खुशी से यहां से किनारा करूं। रास्ति के लिए जाए गर जान भी, तो मैं इसका भी देना गवारा करूं। रामलीला मंचन में रावण विभीषण संवाद में विभीषण के पात्र इंद्र मोहन चमोली के सुंदर गायन और अभिनय ने दर्शकों पार अलग छाप छोड़ी। वहीं रावण के पात्र जगत किशोर बड़थ्वाल का अभिनय दर्शकों द्वारा काफी सराहा ।

रामलीला मंचन के नौवें दिन रामलीला की शुरुवात मां सरस्वती की वंदना मां देवी सरस्वती जग कल्याणी से हुई। सरस्वती की भूमिका में वैभवी ममगाईं और भाव नृत्य में पावनी बहुगुणा ने शानदार प्रस्तुति दी। रामलीला में अशोक वाटिका में रावण सीता संवाद, सीता हनुमान भेंट, अशोक वाटिका हनुमान द्वारा तहस नहस, मेघनाद हनुमान युद्ध, रावण हनुमान संवाद, मंदोदरी रावण संवाद, रावण विभीषण संवाद, राम द्वारा विभीषण का राज तिलक तक मंचित की गई। हनुमान की भूमिका में पारस, मेघनाद की भूमिका में अंकित नेगी का अभिनय शानदार रहा। मेघनाथ के पात्र अंकित नेगी ने राधेश्याम में दमदार प्रस्तुति देकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी।

मंदोदरी के पात्र समीक्षा चौहान ने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। रावण के लिए पार्श्व गायन उमाचरण बड़थ्वाल, मंदोदरी के लिए प्रीति ने किया।

रामलीला समिति द्वारा व्यापार सभा पौड़ी के अध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव देवेंद्र रावत, और सभी पदाधिकारियों , सदस्यों को रामलीला समिति को हर वर्ष सहयोग देने पर सम्मानित किया गया । व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए समिति की सराहना की उन्होंने पौड़ी रामलीला के आयोजन को लेकर हर वर्ष सहयोग देने को कहा। सभी शहरवासियो से उन्होंने रामलीला के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

इस अवसर पर संरक्षक गौरी शंकर थपलियाल, हरीश रावत, उपाध्यक्ष मनोज रावत अंजुल, सचिव राम सिंह रावत, आशुतोष नेगी , विक्रम गुसाईं, राजेंद्र लिंगवाल, नवीन मियां, ललित चिटकारिया आदि मौजूद थे। छायांकन एवं फोटोग्राफी अनुराग रावत बिब्बू कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top