
रांची, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उन तीनों हथियारों को भी जब्त कर लिया है, जिससे फायरिंग की गयी थी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में जिला परिषद सदस्य के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तीन लाइसेंसी हथियारों से हर्ष फायरिंग की, फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए, इसी बीच किसी ने नगड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल फायरिंग में इस्तेमाल किए गए तीनों हथियारों को जब्त कर लिया, बल्कि इसमें शामिल चार लोगों को भी हिरासत में लिया है।
रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण पुष्कर ने बुधवार को बताया कि पूरी घटना हर्ष फायरिंग से जुड़ा हुआ है, कुछ लोगों ने रिसॉर्ट को पार्टी के लिए बुक किया था। पार्टी के दौरान ही मंगलवार की देर रात बजरंग महतो और उसके तीन साथियों ने लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और चारों को हिरासत में ले लिया। फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया गया है। तलाशी के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखे भी बरामद किए हैं।
हालांकि, जिन लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, उन्होंने बताया कि लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई थी, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कुछ लोग कारतूस के खोखे चुन करके अपने साथ ले गए।—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
