



खड़गपुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूरे देश में चल रहे स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल में मंगलवार को विशेष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खड़गपुर मंडल ने स्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रबंधन) प्रदीप्त कुमार साहू ने किया। प्रभात फेरी के माध्यम से कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच “स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत” का संदेश प्रसारित किया गया।
इस अवसर पर खड़गपुर, बारिपदा, शालीमार, संतरागाछी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अधिकारियों, रेलकर्मियों, परिवारजनों और स्वच्छता दूतों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता अभियान को जीवंत बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैलियां, कार्यशालाएं, स्कूल कार्यक्रम और सेल्फी बूथ जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम केवल सफाई तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह जनमानस में जिम्मेदारी और सहभागिता का भाव जगाने का माध्यम भी हैं। “स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत” का यह अभियान अब एक जनांदोलन का रूप लेता जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
