रायपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला प्रशासन ने ग्राम राटाकाट, तहसील आरंग, जिला रायपुर के स्वर्गीय शंकरलाल निषाद के परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
प्रतिवेदन के अनुसार 7 अप्रैल 2025 को शंकरलाल निषाद की खेत में दवाई छिड़कते समय मधुमक्खियों के काटने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं आरंग तहसीलदार आरंग द्वारा शासन को प्रतिवेदन भेजा गया था।
छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा आज बुधवार काे निर्धारित प्रावधानों के अनुसार मृतक की पत्नी दशमत निषाद को चार लाख रुपये की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
