
कोलकाता, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय संगीत जगत के महान गायक और संगीतकार सचिन देव बर्मन की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सचिन देव बर्मन ने अपने अद्भुत गायन और संगीत रचनाओं से भारतीय संगीत को नई ऊंचाई दी। उनकी धुनें आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करती हैं।
सचिन देव बर्मन का जन्म त्रिपुरा के राजपरिवार में हुआ था। वे हिंदी और बांग्ला फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार बने। भारतीय सिनेमा को उन्होंने ऐसे अमर गीत दिए जो आज भी संगीत प्रेमियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस खास दिन पर हम सब मिलकर इस महान कलाकार के योगदान को याद करें और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
