
कोलकाता, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारत के प्रख्यात चिकित्सक और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान देने वाले डॉ. नीलरतन सरकार की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि डॉ. नीलरतन सरकार भारतीय चिकित्सा जगत के एक उज्ज्वल नक्षत्र थे और उनकी स्मृति सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
डॉ. नीलरतन सरकार (1861-1943) न केवल चिकित्सा शिक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई। उनकी प्रेरणा से चिकित्सा व्यवस्था को नई दिशा मिली और उन्होंने सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।
उनकी स्मृति में कोलकाता का प्रसिद्ध नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आज भी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा का प्रतीक माना जाता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
