लखनऊ, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 करोड़ के आईटीसी घोटाले में हापुड़ में तैनात तीन सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन अधिकारी को निलंबित किया गया है उनमें जितेंद्र कुमार , अभय पटेल और अजय कुमार का नाम शामिल हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार, इन अधिकारियों पर मिलीभगत और लापरवाही से करीब 19.5 करोड़ रुपये की बोगस फर्म संचालित हो रही थी। इनफॉरमोन गलत तरीके से आईटीसी का लाभ उठाया है। इससे विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
